दिल्ली को शीर्ष वैश्विक शहर बनाने के लिए हितधारकों को साथ आना होगा : डीडीसीडी उपाध्यक्ष
By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:47 IST2021-11-11T00:47:26+5:302021-11-11T00:47:26+5:30

दिल्ली को शीर्ष वैश्विक शहर बनाने के लिए हितधारकों को साथ आना होगा : डीडीसीडी उपाध्यक्ष
नयी दिल्ली, 10 नवंबर दिल्ली संवाद और विकास आयोग (डीडीसीडी) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने बुधवार को कहा कि सभी पक्षकारों को राष्ट्रीय राजधानी को 2047 तक विश्व के शीर्ष शहरों में शामिल करने के लिए उसके सामने आ रही अहम चुनौतियों को हल करने के लिए साथ आना होगा।
डीडीसीडी ने सीआईआई के साथ मिलकर ‘दिल्ली@2047’ पर एक संवाद सत्र आयोजित किया। यह दिल्ली सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसका मकसद सभी हितधारकों की भागीदारी से 2047 तक यथार्थ, आधुनिक और चिरस्थायी शहर बनाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली को 2047 तक दुनिया के शीर्ष शहरों में से एक के तौर पर देखना चाहते हैं। यह दिल्ली के सभी हितधारकों की भागीदारी से ही मुमकिन होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।