श्रीनगर में आतंकी हमला, सब इंस्पेक्टर शहीद, राजौरी में मुठभेड़, आतंकी ढेर
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 12, 2021 18:13 IST2021-09-12T18:12:09+5:302021-09-12T18:13:19+5:30
घायल सब इंस्पेक्टर को एसकेआईएमस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहीद सब इंस्पेक्टर की पहचान अर्शीद अहमद के रूप में हुई है।

काले रंग के कपड़े हुए आतंकी ने सब इंस्पेक्टर पर पीछे से कई राउंड फायरिंग की।
जम्मूः श्रीनगर के खान्यार इलाके में आतंकियों ने घात लगा कर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को शहीद कर दिया। दूसरी ओर राजौरी में जारी मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।
श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को आतंकी हमला हुआ। इसमें पुलिस के जवान को निशाना बनाकर आतंकी ने कई राउंड फायरिंग की। घायल सब इंस्पेक्टर को एसकेआईएमस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहीद सब इंस्पेक्टर की पहचान अर्शीद अहमद के रूप में हुई है।
उधर, आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। आतंकी की कायरता सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जिसमें यह देखा गया कि काले रंग के कपड़े हुए आतंकी ने सब इंस्पेक्टर पर पीछे से कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद सब इंस्पेक्टर घायल होकर जमीन पर गिर गया।
आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अर्शीद अहमद कुपवाड़ा के रहने वाले थे। आज वह पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर दूर स्थित गौसिया अस्पताल गए थे। इसी दौरान आतंकी ने उन पर कायरना हमला किया। सीसीटीवी में एक अन्य संदिग्ध देखा गया, जोकि हमले के तुंरत बाद सब इंस्पेक्टर के पास आता है और उसकी जेब से कुछ निकालता है।
Encounter underway between security forces and terrorists in Thana Mandi area of Rajouri. Details awaited: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) September 12, 2021
इस बीच एलओसी से सटे राजौरी जिला के डोरीमान में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली है। फिलहाल अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है क्योंकि 2 से 3 आतंकी अभी भी घेरे में हैं। रविवार सुबह सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ राजौरी जिला के करीब छह गांवों में रविवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया।
इसी दौरान डोरीमान के जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आतंकी जिस जगह पर छिपे हैं, उसे घेर लिया गया है। अभी भी दो से तीन के बीच आतंकी छिपे हुए बताए जा रहे हैं।
