सपा 25 दिसंबर को प्रदेश भर में 'समाजवादी किसान घेरा' कार्यक्रम आयोजित करेगी

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:19 IST2020-12-20T20:19:12+5:302020-12-20T20:19:12+5:30

SP will organize 'Samajwadi Kisan Ghera' program across the state on 25 December | सपा 25 दिसंबर को प्रदेश भर में 'समाजवादी किसान घेरा' कार्यक्रम आयोजित करेगी

सपा 25 दिसंबर को प्रदेश भर में 'समाजवादी किसान घेरा' कार्यक्रम आयोजित करेगी

लखनऊ, 20 दिसंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 25 दिसंबर को प्रदेश भर में 'समाजवादी किसान घेरा' कार्यक्रम आयोजित होगा। सपा इस कार्यक्रम के जरिये भारतीय जनता पार्टी की कथित किसान विरोधी नीतियों को उजागर करेगी।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

चौधरी के मुताबिक, गांव के स्तर पर किसानों के बीच सपा नेता घेरा बनाकर चौपाल लगाएंगे। पार्टी के सांसद, विधायक तथा अन्य प्रमुख नेता स्वयं किसी गांव में जाकर किसान घेरा कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि अब तक चल रही किसान यात्रा का रविवार को समापन हो गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम में पार्टी नेता किसानों से संवाद करेंगे। साथ ही उन्हें समाजवादी नीतियों तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में पार्टी नेता गांवों में किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एवं तथाकथित कृषि सुधार कानून की सच्चाई से भी अवगत कराएंगे।

चौधरी ने कहा कि विडम्बना है कि देश का अन्नदाता ठंड में ठिठुरते हुए अपनी बात कहना चाहता है परन्तु प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की जिद के चलते दर्जनों किसान अपनी जान गंवा बैठे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP will organize 'Samajwadi Kisan Ghera' program across the state on 25 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे