दक्षिण पश्चिम मॉनसून हरियाणा पंजाब के कुछ हिस्सों में समय से पहले पहुंचा

By भाषा | Published: June 13, 2021 07:16 PM2021-06-13T19:16:23+5:302021-06-13T19:16:23+5:30

Southwest Monsoon reaches parts of Haryana Punjab ahead of schedule | दक्षिण पश्चिम मॉनसून हरियाणा पंजाब के कुछ हिस्सों में समय से पहले पहुंचा

दक्षिण पश्चिम मॉनसून हरियाणा पंजाब के कुछ हिस्सों में समय से पहले पहुंचा

चंडीगढ़, 13 जून दक्षिण पश्चिम मॉनसून रविवार को चंडीगढ़ एवं ​पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में समय से पहले पहुंच गया है और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है ।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा एवं पंजाब के कुछ हिस्सों में मॉनसून अपने अनुमानित निर्धारित समय से एक पखवाड़े से अधिक पहले पहुंच गया है ।

मौसम विभाग ने यहां कहा, ''उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ एवं उत्तर पंजाब के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून समय से पहले 13 जून को पहुंच गया है।''

विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान दोनों प्रदेशों के और कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम साढ़े पांच बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच इन राज्यों में कई स्थानों भारी बारिश दर्ज की गयी ।

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 20.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। इसके आस पास के इलाकों जैसे मोहाली और पंचकुला समेत अन्य स्थानों पर भी बारिश हुयी है ।

हरियाणा में सिरसा में जबरदस्त बरसात हुयी और यहां 101.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि डबवाली में यह 62 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार अन्य स्थानों में नरवाना में 32 मिमी, रतिया में 52 मिमी, अम्बाला में 28.6 मिमी, हांसी में 20 मिमी, झज्जर में 19 मिमी, नारनौल में 16 मिमी तथा रोहतक में 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

पंजाब में, बठिंडा में 49.4 मिमी, फरीदकोट में 24.4 मिमी, होशियारपुर में 23 मिमी, आदामपुर में 17.2 मिमी, मुक्तसर में 51 मिमी, बलाचौर में 19.1 मिमी, राजपुरा में 57.6 मिमी, लुधियाना में 15 मिमी तथा जालंधर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी ।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा एवं पंजाब के कई हिस्सों में 14 जून को हल्की से मध्यम बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Southwest Monsoon reaches parts of Haryana Punjab ahead of schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे