कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोनिया गांधी कल करेंगी बैठक, मांगेंगी रिपोर्ट कार्ड

By शीलेष शर्मा | Published: September 12, 2019 07:42 PM2019-09-12T19:42:38+5:302019-09-12T19:42:38+5:30

शुक्रवार की बैठक में पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पांडेचेरी के मुख्यमंत्री शामिल होगें.

Sonia Gandhi will meet tomorrow with Congress Chief Ministers of Congress ruled states | कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोनिया गांधी कल करेंगी बैठक, मांगेंगी रिपोर्ट कार्ड

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सीधा संवाद करेगी. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में इस बात का विश्लेषण होगा कि राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में घोषणा पत्र में किए गए वायदों पर कितना अमल किया है और राज्य सरकारें लोगों के मुद्दों से कितनी सीधी रुबरु हुई हैं.  

शुक्रवार की बैठक में पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पांडेचेरी के मुख्यमंत्री शामिल होगें. चूंकि कमलनाथ आज की बैठक में मौजूद नहीं रह सके इसलिए वे कल राज्य के दूसरे मुद्दों पर भी सोनिया गांधी से चर्चा करेगें.

पार्टी के सभी कार्यक्रमों में चाहे वह आंदोलन हो, आर्थिक मुद्दों पर नेताओं का सम्मेलन, दो अक्टूबर को गांधी को लेकर देशव्यापी पदयात्रा या फिर सदस्यता अभियान. सोनिया, प्रियंका और राहुल तीनों ही इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेगें.

वहीं, आज की बैठक में राहुल गाधी मौजूद नहीं थे क्योंकि वे पार्टी के महासचिव है और ना ही प्रदेश अध्यक्ष जिनके लिए यह बैठक बुलाई गई थी.

Web Title: Sonia Gandhi will meet tomorrow with Congress Chief Ministers of Congress ruled states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे