कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं सोनिया गांधी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2019 09:31 AM2019-10-23T09:31:57+5:302019-10-23T09:31:57+5:30

आयकर विभाग ने आरोपी शिवकुमार और उनके कथित सहयोगी एस के शर्मा पर आरोप लगाया है कि ये नियमित तौर पर तीन अन्य आरोपियों की मदद से ‘हवाला’ के जरिए बड़ी मात्रा में बिना हिसाब वाली नकदी भेजने में लिप्त थे।

Sonia Gandhi arrives at Tihar Jail to meet Congress leader DK Shivakumar | कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं सोनिया गांधी

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर पिछले साल सितंबर में मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था।शिवकुमार पर कर चोरी और हवाला के जरिये करोड़ों रुपये के लेन-देन का आरोप है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची। डीके शिवकुमार मनी लॉड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज दिया था। इसके अलावा नई दिल्ली में कर्नाटक भवन में काम करने वाले हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। 

यह मामला आयकर विभाग की ओर से बेंगलुरू की एक विशेष अदालत में इन लोगों के खिलाफ पिछले साल दायर किए गए आरोप पत्र पर आधारित है। इन लोगों पर कथित कर चोरी और ‘हवाला’ के जरिये करोड़ों रुपये के लेन-देन का आरोप है। आयकर विभाग ने आरोपी शिवकुमार और उनके कथित सहयोगी एस के शर्मा पर आरोप लगाया है कि ये नियमित तौर पर तीन अन्य आरोपियों की मदद से ‘हवाला’ के जरिए बड़ी मात्रा में बिना हिसाब वाली नकदी भेजने में लिप्त थे।

सोनिया गांधी इससे पहले पी चिदंबरम से मुलाकात करने भी तिहाड़ जेल पहुंची थी। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। कांग्रेस ने आईएनक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर दावा किया कि यह मामला नरेंद्र मोदी सरकार की साजिश है।

Web Title: Sonia Gandhi arrives at Tihar Jail to meet Congress leader DK Shivakumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे