सोनिया ने बांग्लादेश की सरकार व जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, इंदिरा के योगदान को याद किया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:30 IST2021-03-26T21:30:21+5:302021-03-26T21:30:21+5:30

Sonia congratulated Bangladesh government and people on Independence Day, remembering Indira's contribution | सोनिया ने बांग्लादेश की सरकार व जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, इंदिरा के योगदान को याद किया

सोनिया ने बांग्लादेश की सरकार व जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, इंदिरा के योगदान को याद किया

नयी दिल्ली, 26 मार्च कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर वहां की सरकार और जनता को शुभकामनाएं दीं तथा भारत के इस पड़ोसी देश की स्थापना के संघर्ष में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को भी याद किया।

उन्होंने बांग्लादेशी राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना और वहां की जनता के नाम जारी वीडियो संदेश में यह भी कहा कि दोनों देशों को अपने इतिहास और उदार बहुलवाद की गौरवशाली परंपरा को संजोकर रखना है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘50 साल पहले बांग्लादेश के बहादुर लोगों ने अपने लिए नयी तकदीर लिखी। इन पांच दशकों के दौरान सामाजिक विकास, सामुदायिक भागीदारी, आर्थिक प्रगति और कई दूसरे क्षेत्रों में बांग्लादेश ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं, जो बहुत ही प्रभावी हैं तथा इनको वैश्विक स्तर पर स्वीकारा गया है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश के लोगों के साथ भारत के लोगों का विशेष संबंध रहा है...इसकी एक वजह 1971 के ऐतिहासिक घटनाक्रम में इंदिरा गांधी की ओर से निभाई भूमिका तथा उनके और बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के बीच साझा की गई मित्रता और परस्पर सम्मान है।

सोनिया ने कहा कि मुक्ति संग्राम के बाद इंदिरा गांधी एक राजनेता के तौर पर सामने आईं तो शेख मुजीबुर्रहमान भी वैश्विक स्तर पर एक नेता तौर पर उभरे।

उन्होंने 1971 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहू के तौर पर बांग्लादेश की आजादी से जुड़े घटनाक्रमों का गवाह रहने के बारे में उल्लेख किया और कहा, ‘‘मैं बांग्लादेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देती हूं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने भी बांग्लादेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इंदिरा गांधी के योगदान का उल्लेख किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia congratulated Bangladesh government and people on Independence Day, remembering Indira's contribution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे