केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में कोरोना के 20 हॉट स्पॉट क्षेत्रों की हुई पहचान, इन क्षेत्रों में आने जाने पर होगी पूर्ण पाबंदी

By अनुराग आनंद | Published: April 8, 2020 08:52 PM2020-04-08T20:52:33+5:302020-04-08T20:55:08+5:30

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीषा सिसोदिया ने ये भी बताया कि दिल्ली के सदर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यहां खतरे की आशंका को देखते हुए, इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है।

Some positive cases have been reported in Sadar area so the area has been sealed. Total 20 hot spots have been identified in Delhi, nobody will be allowed to enter or exit from these areas: Delhi Deputy CM Manisha Sisodia | केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में कोरोना के 20 हॉट स्पॉट क्षेत्रों की हुई पहचान, इन क्षेत्रों में आने जाने पर होगी पूर्ण पाबंदी

मनीष सिसोदिया (File Photo)

Highlightsदिल्ली के जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की ज्यादा संभावना है, वहां लोगों की एंट्री व एग्जिट को रोका जाएगा। दिल्ली पुलिस को हॉट स्पॉट वाले क्षेत्र में परहेज बरतने के लिए कहा गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि शहर के 20 हॉट स्पॉट क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में  किसी को भी आने और यहां से किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीषा सिसोदिया ने ये भी बताया कि दिल्ली के सदर क्षेत्र में कोरोना के कुछ सकारात्मक मामले सामने आए हैं इसलिए इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। 

इसके अलावा, कोरोना वायरस (Covid-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी लोगों के लिए घर से निकलते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले ओडिशा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे महानगर क्षेत्र के किसी भी सरकारी कार्यालय में प्रवेश करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का आदेश जारी किया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, 'चेहरे के मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि किसी के भी घर से बाहर निकलने के लिए चेहरे के मास्क अनिवार्य होंगे। क्लॉथ मास्क भी योग्य होगा।'

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक अन्य ट्वीट बताया कि सभी सरकारी विभागों से खर्चों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सैलेरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी खर्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग  की अनुमति से ही किया जाएगा। रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने खर्चों में भारी कटौती करनी होगी।'

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 576 केस अब सामने आ चुके हैं, जबकि 9 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Some positive cases have been reported in Sadar area so the area has been sealed. Total 20 hot spots have been identified in Delhi, nobody will be allowed to enter or exit from these areas: Delhi Deputy CM Manisha Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे