कुछ बिल्डर इस महामारी में भारी मुनाफा कमा रहे हैं: फडणवीस

By भाषा | Updated: December 28, 2020 00:41 IST2020-12-28T00:41:02+5:302020-12-28T00:41:02+5:30

Some builders are making huge profits in this epidemic: Fadnavis | कुछ बिल्डर इस महामारी में भारी मुनाफा कमा रहे हैं: फडणवीस

कुछ बिल्डर इस महामारी में भारी मुनाफा कमा रहे हैं: फडणवीस

मुंबई, 27 दिसंबर महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लागे लॉकडाउन से आई आर्थिक गिरावट को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू नीतियों की वजह से कुछ बिल्डर राजकोष की कीमत पर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।

उन्होंने इसके खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख करने की चेतावनी दी।

फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मांग को बढ़ाने के लिए स्टांप ड्यूटी, तैयार मकान की प्रति वर्ग फीट कीमत और प्रीमियम को तर्कसंगत बनाने के कदमों का समर्थन किया।

उन्होंने कहा,"हालांकि, तर्कसंगत बनाने की आड़ में, कुछ लोगों को भारी मुनाफा कमाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसलिए मैं आपको यह पत्र अंग्रेजी में लिख रहा हूं क्योंकि यदि आपको बताए जाने के बावजूद कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो मैं बंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने के लिए बाध्य हूंगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि बीमार रियल एस्टेट क्षेत्र को पुनर्जीवित करने का सुझाव देने लिए एचडीएफसी के सह-संस्थापक दीपक पारेख के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिशों को उनके वास्तविक प्रभाव पर विचार किए बिना चुनिंदा तरीके से लागू किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some builders are making huge profits in this epidemic: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे