केरल में राहत कार्यों पर अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च हुए: उद्योग मंत्री

By भाषा | Published: September 15, 2018 04:24 AM2018-09-15T04:24:53+5:302018-09-15T04:24:53+5:30

अभी तक 5.70 लाख परिवारों को 10,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।’’ उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में 42,000 और परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी।

So far, Rs 1,236 crore has been spent on relief operations in Kerala: Industry Minister | केरल में राहत कार्यों पर अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च हुए: उद्योग मंत्री

केरल में राहत कार्यों पर अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च हुए: उद्योग मंत्री

तिरुवनंतपुरम, 15 सितंबर: केरल के उद्योग मंत्री ई पी जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने आयी विनाशकारी बाढ़ से निपटने संबंधी राहत कार्यों पर केरल सरकार अब तक 1,236 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। 

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अभी तक 5.70 लाख परिवारों को 10,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।’’ उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में 42,000 और परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि बाढ़ में जान गंवाने वाले 193 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिये गये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ के कारण 40,000 करोड़ रुपये का शुरुआती नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर राहत पैकेज की मांग करेगी।

Web Title: So far, Rs 1,236 crore has been spent on relief operations in Kerala: Industry Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे