ये चेहरे हैं गुजरात CM पद के प्रबल दावेदार, इस दिन होगा शपथ समारोह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 09:13 AM2017-12-20T09:13:32+5:302017-12-20T09:58:14+5:30

विजय रूपाणी को पछाड़कर स्मृति ईरानी सबसे आगे निकलते नजर आ रही हैं।

Smriti Irani leading in race to be next Gujarat Chief Minister? | ये चेहरे हैं गुजरात CM पद के प्रबल दावेदार, इस दिन होगा शपथ समारोह

ये चेहरे हैं गुजरात CM पद के प्रबल दावेदार, इस दिन होगा शपथ समारोह

गुजरात जीतने के बाद बीजेपी में सीएम के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। विजय रूपाणी इस रेस में सबसे ऊपर माने जा रहे थे, लेकिन कई नए नाम भी अब सूची में शामिल होते दिख रहे हैं। वैसे तो चुनाव से पहले अमित शाह ने यह घोषणा की थी कि मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन अब रूपाणी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। एक बार फिर से स्मृति ईरानी का नाम सबसे ऊपर आ गया है।

स्मृति ईरानी

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के नाम को लेकर मीडिया में काफी चर्चा है। चुनाव प्रचार में स्मृति के नाम को लेकर कोई भी चर्चा नहीं थी, लेकिन चुनाव में जीतने के बाद उनका नाम लगातार चर्चा में है। गुजरात से राज्यसभा सांसद स्मृति को लेकर यह भी कहा जा रहा कि उनका नाम लगभग तय है। स्मृति, मोदी की काफी करीबी मानी जाती हैं। वह मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रह चुकी हैं।

वजुभाई वाला

मोदी के बेहद करीबी मानें जाने वाले वजुभाई वाला का नाम सीएम पद के दावेदारों में आ रहा है। पीएम  मोदी को सीएम के तौर पर नामांकित किए जाने के बाद वजुभाई वाला ने वर्ष 2002 में मोदी के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी। वजुभाई वाला कर्नाटक के राज्यपाल हैं और कई बार वित्त मंत्री रह चुके हैं। वह मोदी के विश्वासप्रद हैं तो बीजेपी उन पर भी अपना दांव लगा सकती है।
 

नितिन पटेल

नितिन पटेल पिछली बार सीएम बनने से चूक गए थे तो शायद वह इस बार अपनी वो हसरत पूरी करवा सकते हैं। वह पटेल बिरादरी से आते हैं और मोदी-शाह के कार्यकाल में जिन राज्यों का सीएम चुने गए उसमें ज्यादातर वहां के राजनीतिक प्रभाव वाले समुदाय से नहीं आते हैं। 
 

विजय रूपाणी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मंचों से विजय रूपाणी  के ही सीएम होने की बात कह चुके हैं, लेकिन आए नजीतों से उनकी कुर्सी जाती दिख रही है। अगर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व वोटर्स के छिपे संकेत को पढ़ें तो वे रूपाणी को सीएम के रूप में शायद ही फिर से चुनना चाहेगी। विजय रूपाणी पर चुनाव से ठीक पहले कइई गंभीर आरोप भी लगे थे।

नया चेहरा

गुजरात में कोई नया चेहरा भी सीएम हो सकता है लेकिन मोदी और शाह की जोड़ी ऐसे नाम पर दांव लगा सकती है जो युवा हो और युवा आबादी की उम्मीदों को समझ सके। यह नया चेहरा कोई भी हो सकता है। देखना होगा कि बीजेपी रूपाणी ही फिर से दांव खेलती है या गुजरात की जनता को इस बार एक नया सीएम मिलेगा।

इस तारीख को होगा शपथ समारोह

गुजरात में बीजेपी की नई सरकार 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण कर सकती है। फिलहाल बीजेपी  इस बात पर मंथन कर रही है कि राज्य में किसे सीएम की कुर्सी सौंपी जाए। खबर के मुताबिक 25 दिसंबर को शपथ-ग्रहण हो सकता है, क्योंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी होता है। 

Web Title: Smriti Irani leading in race to be next Gujarat Chief Minister?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे