स्मॉग की समस्या : यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने सरकार को दी यज्ञ कर भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह

By भाषा | Published: November 3, 2019 09:01 PM2019-11-03T21:01:18+5:302019-11-03T21:01:18+5:30

देश के उत्तरी भागों में छाये स्मॉग को लेकर व्याप्त चिंता के बीच उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने समस्या से निजात पाने के लिये यज्ञ करके भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह दी है।

Smog problem: UP minister Sunil Bharala advises government to perform yagya & pray lord Indra | स्मॉग की समस्या : यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने सरकार को दी यज्ञ कर भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भराला ने कहा कि वह सनातनधर्मी हैं। वैज्ञानिक से लेकर सैद्धांतिक नजरिये तक की बात करें तो जब भी हमारे सामने कोई मुश्किल आती है तो हम दैवीय समाधान खोजते हैं।उन्होंने कहा कि इस वक्त उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में धुंध छायी है। मेरा मानना है कि भगवान इंद्र को खुश किया जाए। इससे वह बारिश करेंगे और धुंध छंट जाएगी।

परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने सलाह दी है कि स्मॉग यानी धुंध की समस्या से मुक्ति के लिये प्रभावित राज्यों की सरकारों को यज्ञ कराना चाहिये, ताकि इंद्र देवता खुश हो जाएं और पराली दहन के कारण उत्पन्न यह दुश्वारी दूर हो सके।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भराला ने 'भाषा' को बताया कि वह सनातनधर्मी हैं। वैज्ञानिक से लेकर सैद्धांतिक नजरिये तक की बात करें तो जब भी हमारे सामने कोई मुश्किल आती है तो हम दैवीय समाधान खोजते हैं। इस वक्त उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में धुंध छायी है। मेरा मानना है कि भगवान इंद्र को खुश किया जाए। इससे वह बारिश करेंगे और धुंध छंट जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी इस बात का विरोध कर रहे हैं वे हिन्दू धर्म और उसकी संस्कृति को नहीं मानते। वे न तो वैज्ञानिक रास्तों पर और न ही यज्ञ पर भरोसा करते हैं। वर्ष 1991—92 में जब मेरठ और आसपास के इलाकों में बारिश नहीं हुई थी, तब प्रभावित क्षेत्रों के 40—50 गांवों में यज्ञ किया गया था।

तब यज्ञ सम्पन्न होते ही बारिश होने लगी थी। भराला ने कहा कि पराली जलाना एक पुरानी परम्परा है। इसे लेकर किसानों पर हमला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। भराला का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब लखनऊ में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज किया गया है।

Web Title: Smog problem: UP minister Sunil Bharala advises government to perform yagya & pray lord Indra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे