Smog: दिल्ली में गुरुवार से डीजल जेनरेटर हुए बैन, अस्पताल और रेलवे जैसी आवश्यक सेवाओं रहेगी छूट

By रामदीप मिश्रा | Published: October 14, 2020 04:15 PM2020-10-14T16:15:27+5:302020-10-14T16:15:27+5:30

बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आने की संभावना है। शहर में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 रहा। मंगलवार को औसत एएक्यूआई 300 रहा।

Smog: DPCC bans Generators in delhi, excluding essential, emergency services | Smog: दिल्ली में गुरुवार से डीजल जेनरेटर हुए बैन, अस्पताल और रेलवे जैसी आवश्यक सेवाओं रहेगी छूट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता फिर से 'खराब' की श्रेणी में पहुंच गई है। DPCC अगले आदेश तक डीजल, पेट्रोल, केरोसिन पर चलने वाले सभी क्षमताओं के जेनरेटरों पर रोक लगा दी है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता फिर से 'खराब' की श्रेणी में पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने बड़ा फैसला लिया है। उसने दिल्ली में गुरुवार से अगले आदेश तक डीजल, पेट्रोल, केरोसिन पर चलने वाले सभी क्षमताओं के जेनरेटरों पर रोक लगा दी है। हालांकि आवश्यक/आपातकालीन सेवाओं पर छूट दी है। 

इधर, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आने की संभावना है। शहर में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 रहा। मंगलवार को औसत एएक्यूआई 300 रहा। मंगलवार सुबह एक्यूआई "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया और यह पूर्वाह्न 11 बजे 306 रहा, जो फरवरी के बाद सबसे खराब था। इसके बाद 'वेंटिलेशन इंडेक्स’ में थोड़ा सुधार होने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आयी। 

‘वेंटिलेशन इंडेक्स’ वह गति है जिस पर प्रदूषक तितर-बितर हो सकते हैं। औसतन 10 किमी प्रति घंटे से कम हवा की गति के साथ 6,000 वर्गमीटर प्रति सेकंड से कम वेंटिलेशन सूचकांक, प्रदूषकों के फैलने के लिए प्रतिकूल है। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। 

भारतीय मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, 'बुधवार और बृहस्पतिवार को वेंटिलेशन इंडेक्स 6,000 वर्गमीटर प्रति सेकंड रहने की संभावना है।' बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर है। इस वर्ष दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर वायु- प्रदूषण के खिलाफ 'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध'अभियान शुरू किया है । इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कर रहे हैं। 

Web Title: Smog: DPCC bans Generators in delhi, excluding essential, emergency services

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे