SM Krishna Passes Away: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा का आज होगा अंतिम संस्कार, पैतृक गांव में होगा क्रियाकर्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2024 10:07 AM2024-12-11T10:07:43+5:302024-12-11T10:08:39+5:30

SM Krishna Passes Away: एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि 92 वर्षीय अनुभवी राजनेता काफी समय से बीमार थे। सूत्र ने कहा, "एस एम कृष्णा नहीं रहे। उन्होंने अपने आवास पर सुबह 2:45 बजे अंतिम सांस ली। नश्वर अवशेषों को आज मद्दूर ले जाने की संभावना है।"

SM Krishna Passes Away Former Chief Minister of Karnataka SM Krishna will be cremated today funeral will be held in his ancestral village | SM Krishna Passes Away: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा का आज होगा अंतिम संस्कार, पैतृक गांव में होगा क्रियाकर्म

SM Krishna Passes Away: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा का आज होगा अंतिम संस्कार, पैतृक गांव में होगा क्रियाकर्म

SM Krishna Passes Away: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर उनके पैतृक गांव सोमनहल्ली में किया जाएगा। मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री एन चालुवरायस्वामी ने यह जानकारी दी। चालुवरायस्वामी ने कहा कि मद्दुर तालुका के लोगों को अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा। सोमनहल्ली इसी तालुका में है। कृष्णा (92) का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु में निधन हो गया था। परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा। परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘अंतिम संस्कार में चंदन की करीब 1000 किलोग्राम लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा।’’ 

बेंगलुरु से सोमनहल्ली तक के पूरे मार्ग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी मार्ग से कृष्णा का पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा। गांव में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। केंद्र में संप्रग सरकार के दौरान विदेश मंत्री तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे कृष्णा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

मालूम हो कि सोमनहल्ली मल्लैया कृष्णा के परिवार में उनकी पत्नी प्रेमा और दो बेटियाँ हैं। कर्नाटक सरकार ने दिग्गज नेता के सम्मान में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। 

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि तीन दिवसीय राजकीय शोक 10 से 12 दिसंबर तक रहेगा। 1 मई, 1932 को मांड्या जिले के सोमनहल्ली में जन्मे सोमनहल्ली मल्लैया कृष्णा ने 1962 में मद्दुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल करके चुनावी राजनीति में अपना करियर शुरू किया था। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वे प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े थे। बाद में, वे मार्च 2017 में भाजपा में शामिल हो गए और कांग्रेस के साथ अपने लगभग 50 साल लंबे जुड़ाव को समाप्त कर दिया।

Web Title: SM Krishna Passes Away Former Chief Minister of Karnataka SM Krishna will be cremated today funeral will be held in his ancestral village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे