ऑपरेशन 'ब्लू स्टार' की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले की तस्वीर के साथ लगा 'खालिस्तान' का नारा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 6, 2023 10:32 AM2023-06-06T10:32:17+5:302023-06-06T10:50:32+5:30

अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी के दिन खालिस्तान समर्थक नारे लगे हैं।

Slogan of 'Khalistan' raised in Golden Temple on the anniversary of Operation 'Blue Star' | ऑपरेशन 'ब्लू स्टार' की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले की तस्वीर के साथ लगा 'खालिस्तान' का नारा

ऑपरेशन 'ब्लू स्टार' की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले की तस्वीर के साथ लगा 'खालिस्तान' का नारा

Highlightsस्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर लगा खालिस्तान के समर्थक का नारा स्वर्ण मंदिर में लगे भिंडरावाले के पोस्टर, कुछ लोगों ने लगाये खालिस्तान समर्थक नारेसाल 1984 में सेना ने दमदमी टकसाल के प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाले को मार गिराया था

अमृतसर:पंजाब के अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी के दिन खालिस्तान समर्थक नारे लगने की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार स्वर्ण मंदिर के गेट पर कुछ लोगों ने जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर का प्रदर्शन किया और तलवार लहराते हुए खालिस्तान के समर्थन में नारा लगाया। मौके पर तैनात पुलिस ने मामले को देखते हुए फौरन सक्रिय हुई और मामले की जांच चल रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले के पोस्टर लगे और कुछ लोगों द्वारा खालिस्तान समर्थक नारे लगाए।

साल 1984 में भारतीय सेना की ओर से किये गये ऑपरेशन 'ब्लू स्टार' में खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिडरावाले को मार गिराया था। इस ऑपरेश का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उन्हीं के सिख अंगरक्षकों ने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर गोलियों से छलनी कर दिया था।

पंजाब सरकार ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर आज अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रखी है बावजूद इसके कुछ अराजक तत्वों द्वारा शांति भग करने के लिए खालिस्तान के नारे लगाये गये। घटना के बाद अमृतसर में पुलिस बेहद सक्रिय है।

साल 1984 में लेफ्टिनेंट जनरल एके बरार की अगुवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने स्वर्ण मंदिर की इमारतों से सिख चरमपंथियों के अगुवा और दमदमी टकसाल के नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को उसके समर्थकों सहित हटाने के लिए एक सप्ताह का शस्त्र अभियान चलाया। इस ऑपरेशन ने सिखों का पवित्र स्वर्ण मंदिर का एक बड़े हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे बाद में सरकार के प्रयास से ठीक कराया गया।

Web Title: Slogan of 'Khalistan' raised in Golden Temple on the anniversary of Operation 'Blue Star'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे