प्रयागराज, 16 अप्रैल प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम दानापुर एससी स्पेशल के स्लीपर कोच (एस-2) में अचानक आग लग गई। हालांकि रेल कर्मियों ने अग्नि शमन उपकरणों से आग पर तत्काल काबू पा लिया।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन दानापुर से आई थी और शाम 6:40 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पहुंचने पर इस ट्रेन के एस-2 कोच में धुंआ निकलने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि रेलकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया और इसमें कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि आग से प्रभावित कोच को अलग कर लिया गया और दूसरा कोच लगाकर ट्रेन को सिकंदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का प्रबंधन दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल द्वारा किया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।