बुलंदशहर में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 1, 2021 14:26 IST2021-05-01T14:26:13+5:302021-05-01T14:26:13+5:30

Six people died in a road accident in Bulandshahr | बुलंदशहर में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

बुलंदशहर में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

बुलंदशहर (उप्र), एक मई जिले के डिबाई थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं राजमार्ग पर बीती रात गांव सब्दलपुर के पास एक वैन और बस के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में वैन में सवार दो महिलाओं सहित छह लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

डिबाई थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे की चपेट में आए सभी लोग खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर के निवासी थे जो संभल से एक मातम कार्यक्रम से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों में रामवती, भूदेवी, प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, रोहित और वैन चालक कालू शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल विमला देवी को हायर सेंटर रेफर किया गया और पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died in a road accident in Bulandshahr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे