बिजनौर में पशु चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 15:18 IST2020-12-17T15:18:59+5:302020-12-17T15:18:59+5:30

Six members of animal thief gang arrested in Bijnor | बिजनौर में पशु चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

बिजनौर में पशु चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

बिजनौर, 17 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने पशु चोर गिरोह के छह सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक वाहन से आ रहे कुछ लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए साजिद, नसीम, सुलेमान, रिजवान और महबूब को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये ये पांचों बदमाश पशु चोर हैं। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे बरामद किये है।

पुलिस ने बताया कि किरतपुर पुलिस ने आज सुबह इनके गिरोह के सरगना शहजाद लंगड़ा को भनेड़ा में एक नहर के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से इसके पास से तीन सौ ग्राम चरस बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six members of animal thief gang arrested in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे