मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रात भर मच्छरों ने काटा, अफसर सस्पेंड, सुबह 4 बजे पानी की मोटर खुद बंद कराई...

By शिवअनुराग पटैरया | Published: February 19, 2021 06:11 PM2021-02-19T18:11:38+5:302021-02-19T18:12:47+5:30

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीते मंगलवार को एक बस के बाणसागर में गिर जाने से अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हो गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने दो और शव बरामद किए।

sidhi cm shivraj singh chouhan could not sleep mosquitoes bite circuit house suspended madhya pradesh | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रात भर मच्छरों ने काटा, अफसर सस्पेंड, सुबह 4 बजे पानी की मोटर खुद बंद कराई...

सर्किट हाउस के टंकी के ओवरफ्लो होने के कारण मुख्यमंत्री की नींद फिर सुबह 4 बजे खुल गई। (file photo)

Highlightsमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बस हादसे के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। चौहान ने निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में घाटों, दुर्गम मार्गों, खराब सड़कों का सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।पीड़ितों से मिलने के बाद जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि विश्राम के लिए सीधी के सर्किट हाउस पहुंचे।

भोपालः मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीते मंगलवार को एक बस के बाणसागर बांध की नहर में गिर जाने के मामले को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरी रात मच्छरों ने काटा। यही नहीं सर्किट हाउस के टंकी के ओवरफ्लो होने के कारण मुख्यमंत्री की नींद फिर सुबह 4 बजे खुल गई।

इस अव्यवस्था को लेकर सर्किट के प्रभारी इंजीनियर बाबूलाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री घटना स्थल का दौरा करने और पीड़ितों से मिलने के बाद जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि विश्राम के लिए सीधी के सर्किट हाउस पहुंचे, तो उन्हें मच्छरों ने परेशान कर दिया।

सूत्र बताते हैं कि रात के ढाई बजे मच्छर मारने की दवा बुला कर उसका छिड़काव किया गया, इसके बाद भी पूरी रात मच्छरों ने मुख्यमंत्री को सोने नहीं दिया। जैसे तैसे मुख्यमंत्री को नींद लगी तो सुबह 4 बजे सर्किट हाउस की पानी टंकी के ओवर फ्लो होने के कारण उनकी नींद खुल गई।

इसके बाद नाराज मुख्यमंत्री ने टंकी के ओवरफ्लो को बंद कराया। मुख्यमंत्री के सीधी दौरे के दौरान हुई इस अव्यवस्था को लेकर सर्किट हाउस के प्रभारी सबइंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी के चलते कुछ और बड़े अफसर भी नप सकते हैं।

Web Title: sidhi cm shivraj singh chouhan could not sleep mosquitoes bite circuit house suspended madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे