वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर चिंता में श्राइन बोर्ड, उम्मीद से कम लोग पहुंचे

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 3, 2023 02:13 PM2023-09-03T14:13:12+5:302023-09-03T14:14:20+5:30

पिछले साल आठ महीनों में आने वालों की संख्या 63.81 लाख थी तो इस बार यह संख्या बढ़ कर 65.31 लाख हो चुकी है। जबकि पिछले पूरे साल में आने वालों का आंकड़ा 91.25 लाख था।

Shrine Board worried about the number of devotees coming to visit Vaishno Devi | वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर चिंता में श्राइन बोर्ड, उम्मीद से कम लोग पहुंचे

अगस्त में पिछले साल के अगस्त महीने से 1.10 लाख कम श्रद्धालु वैष्णो देवी पहुंचे

Highlights पिछले पूरे साल में आने वालों का आंकड़ा 91.25 लाख थाअगस्त में पिछले साल के अगस्त महीने से 1.10 लाख कम श्रद्धालु वैष्णो देवी पहुंचे2023 में अब तक 65.31 श्रद्धालु वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे

जम्मू: जो वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस साल वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के एक करोड़ के आंकड़े को छूने की जो उम्मीद लगाए बैठा था वह अब पूरी होती नजर नहीं रही है जिस कारण वह अब चिंता में है। उसकी चिंता का कारण आने वालों की संख्या में कोई खास बढ़ौतरी नहीं होना है। इस साल अगस्त में पिछले साल के अगस्त महीने से 1.10 लाख कम श्रद्धालुओं के आने के कारण भी उसकी चिंता बढ़ी है। जबकि जुलाई तक 3 लाख से अधिक के कारण वह बहुत खुश था।

श्राइन बोर्ड द्वारा मुहैया करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ लाख अधिक श्रद्धालु ही अभी तक वैष्णो देवी के दरबार में आए हैं। पिछले साल आठ महीनों में आने वालों की संख्या 63.81 लाख थी तो इस बार यह संख्या बढ़ कर 65.31 लाख हो चुकी है। जबकि पिछले पूरे साल में आने वालों का आंकड़ा 91.25 लाख था।

जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2023 के जनवरी माह में कुल 524189 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे तो वहीं फरवरी माह में 414432 श्रद्धालु जबकि मार्च माह में 894650, अप्रैल माह में 1018540, मई माह में 995773, जून माह में 1195844, श्रद्धालु जुलाई माह में 776800 श्रद्धालु मां के दर पहुंचे थे।

वर्ष 2022 के जनवरी माह में 438521 श्रद्धालु, फरवरी माह में 361074 श्रद्धालु, मार्च माह में 778669 श्रद्धालु, अप्रैल माह में 902192 श्रद्धालु, मई माह में 986766 श्रद्धालु, जून माह में 1129231 श्रद्धालु, जबकि जुलाई माह में 907542 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। यानी कि वर्ष 2022 के पहले 7 माह में कुल 5503995 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिर लगाने पहुंचे थे। अगस्त में पिछले साल के मुकाबले 1.10 लाख श्रद्धालुओं के कम आने के कारण ही चिंता बढ़ी है। पिछले साल अगस्त में 8.77 लाख श्रद्धालु आए थे और इस वर्ष अगस्त में यह संख्या 7.10 लाख पर ही अटक गई।

हालांकि अभी इस साल के 4 महीने बाकी हैं। जबकि आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल सितम्बर से दिसम्बर तक के अंत तक 27.43 लाख श्रद्धालु मां के दरबार में आए थे और अगर इस बार की यात्रा को एक करोड़ का आंकड़ा छूना है तो प्रतिदिन 30 हजार के करीब श्रद्धालुओं का आना जरूरी है। पर वर्तमान में आने वालों की संख्या के 12 से 15 हजार तक लुढ़क जाने के कारण श्राइन बोर्ड चिंता में है। उसकी चिंता में बढ़ोतरी देश का राजनीतिक माहौल भी पैदा कर रहा है जिसमें यह चर्चा जारी है कि देश में समय से पहले लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी के बकौल, अगर ऐसा हुआ तो पिछले साल के आंकड़े को भी छू पाना मुश्किल हो जाएगा।

Web Title: Shrine Board worried about the number of devotees coming to visit Vaishno Devi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे