हरियाणा सरकार की हरी झंडी के बाद गुरुग्राम में एक जुलाई से खुलेंगे शॉपिंग मॉल, फरीदाबाद के लिए भी रास्ता साफ

By भाषा | Published: June 29, 2020 05:41 AM2020-06-29T05:41:17+5:302020-06-29T05:41:17+5:30

लॉकडाउन के तीन महीने बाद हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम व फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है। गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल्स एक जुलाई को खुलेंगे। फरीदाबाद पर निर्णय होना अभी बाकी है।

Shopping mall to open in Gurugram from July 1 will be decided on Monday to open in Faridabad | हरियाणा सरकार की हरी झंडी के बाद गुरुग्राम में एक जुलाई से खुलेंगे शॉपिंग मॉल, फरीदाबाद के लिए भी रास्ता साफ

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम व फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल्स खोलने की अनुमति दी।

Highlightsलॉकडाउन के तीन महीने बाद हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम व फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है।गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल्स एक जुलाई को खुलेंगे। फरीदाबाद पर निर्णय होना अभी बाकी है।

गुरुग्राम। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के तीन महीने बाद एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा कि वह कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने पर राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा, जबकि फरीदाबाद प्रशासन सोमवार को एक बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला प्रशासनों को मॉल फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।

हरियाणा में कोविड-19 के 13,427 मामले

हरियाणा सरकार पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, राज्य भर में सात जून से मॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे चुकी है। इन दोनों जिलों में कोविड-19 के मामले अधिक हैं। शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य के कुल 13,427 कोविड-19 मामलों में से 5,070 मामले गुरुग्राम में हैं, जबकि फरीदाबाद में 3,325 मामले हैं। राज्य में संक्रमण के कारण हुई 218 मौतों में से 83 गुरुग्राम में और 71 फरीदाबाद में हुई हैं। संपर्क करने पर गुरुग्राम के जिला आयुक्त अमित खत्री ने कहा कि प्रशासन मॉल खोलने पर राज्य सरकार के आदेश को लागू करेगा।

फरीदाबाद के लिए आज सोमवार को लिया जाएगा फैसला

फरीदाबाद के जिला आयुक्त यशपाल यादव ने हालांकि कहा कि जिला प्रशासन इस मामले पर अंतिम निर्णय सोमवार को होने वाली बैठक में लेगा। राज्य सरकार ने अपने आदेश में मॉल में सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रतिबंधों को सूचीबद्ध किया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि रेस्तरां में बैठने की कुल क्षमता के केवल 50 प्रतिशत की ही अनुमति है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, मॉल में सिनेमा हॉल और बच्चों के गेमिंग जोन बंद रहेंगे।

Web Title: Shopping mall to open in Gurugram from July 1 will be decided on Monday to open in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे