दिल्ली: आग लगने के बाद ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत, बाल-बाल बचे 100 दमकल कर्मी, हैरान करने वीडियो आया सामने

By भाषा | Published: March 1, 2023 08:14 PM2023-03-01T20:14:54+5:302023-03-01T20:17:14+5:30

दिल्ली से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक इमारत में आग लग गई। दमकल कर्मी इसे बुझाने की कोशिश में लगे थे। इसी दौरान इमारत भड़भड़ा के गिर गई।

shocking visuals of building collapse in Delhi post fire, video goes viral | दिल्ली: आग लगने के बाद ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारत, बाल-बाल बचे 100 दमकल कर्मी, हैरान करने वीडियो आया सामने

आग बुझाने के दौरान इमारत ढही, 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsत्तर दिल्ली के रोशनआरा रोड पर स्थित तीन मंजिला इमारत आग लगने के बाद गिरी।आग बुझाने की कोशिश के दौरान गिरी इमारत, घटना में करीब 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे।घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: उत्तर दिल्ली के रोशनआरा रोड पर स्थित तीन मंजिला इमारत आग लगने के बाद उस समय गिर पड़ी जब अग्नि को बुझाया जा रहा था। घटना में करीब 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे। इमारत को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। दिल्ली अग्निश्मन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

विभाग ने कहा कि उसे पुलबंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनआरा रोड पर स्थित एक कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी लेकिन जब उसके दल मौके पर पहुंचे थे तो उन्होंने पाया कि यह कारखाना नहीं बल्कि गोदाम था। विभाग ने बताया कि मौके पर तकरीबन 100 दमकल कर्मियों को तैनात किया गया था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 50 मिनट पर रोशनआरा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के पास एक फैक्टरी में आग लगने के बारे में फोन आया था। घटनास्थल पर दमकल की 18 गाड़ियां भेजी गईं। ”

उन्होंने कहा, “ आग बुझाने के दौरान ही तीन मंजिला इमारत गिर पड़ी मगर सौभाग्य से हमारे दमकल कर्मी बाल-बाल बच गए।” उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है और आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Web Title: shocking visuals of building collapse in Delhi post fire, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे