पालघर सीट हारने के बाद शिवसेना की प्रेस कांफ्रेंस, BJP और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

By भारती द्विवेदी | Published: May 31, 2018 05:35 PM2018-05-31T17:35:15+5:302018-05-31T17:35:15+5:30

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा- वो अपने राज्य में हारे लेकिन महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए आए। जनता ने योगी की मस्ती उतारा दी।

shivsena-chief uddhav thackeray-presss conference-bjp-Yogi Adityanath-bypolls | पालघर सीट हारने के बाद शिवसेना की प्रेस कांफ्रेंस, BJP और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

Maharashtra Palghar by-elections: BJP wins, Shiv Sena unhappy

नई दिल्ली, 31 मई: चार लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने सिर्फ महाराष्ट्र के पालघर में जीत हासिल की है। लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने उसके इस जीत के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराया था। शिवसेना ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि पालघर सीट के रिजल्ट को रोक दिया जाए। हालांकि चुनाव आयोग ने शिवसेना की मांग ठुकरा दिया। पालघर में चुनाव जीत भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र गवित को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया है।


पालघर सीट पर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने थी। हारने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा को निशाने पर लिया। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा:

- चुनाव आयोग में भ्रष्टाचार को देखते हुए, मैं सुझाव दूंगा कि चुनाव आयुक्तों की भी नियुक्ति नहीं होनी चाहिए।

- 30 साल में पहली बार बहुमत वाली सरकार बनी थी लेकिन भाजपा ने वो बहुमत अब गंवा दी।

- भाजपा को अब दोस्त की जरूरत नहीं है। हम चुनाव लड़ने के लेकर दुविधा में थे। पालघर में उम्मीदवार उतारे या ना इस पर भी कंफ्यूजन था।

- 2014 के मुकाबले अब भाजपा के वोटों की प्रतिशत में कमी आई है। पालघर लोकसभा में 60 प्रतिशत लोगों ने भाजपा को नकारा है।

- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई में आकर चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया। लेकिन भाजपा ने इस पर कुछ भी नहीं कहा। 

- योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में हारे लेकिन वो महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए आए। जनता ने योगी की मस्ती उतारा दी।


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने उपचुनाव में बढ़चढ़ कर वोट करने के लिए वोटरों को शुक्रिया कहा है। बता दें कि चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। भाजपा को उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। चार लोकसभा सीट में जहां उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से विपक्ष की तरफ से खड़ी रालोद प्रत्याशी तब्बुसम हसन ने जीत दर्ज की है। वहीं महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया एनसीपी, नागलैंड में एनडीपी ने जीत दर्ज की है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Maharashtra By-polls: Shivsena register complain at Election Commission against BJP win in Palghar by-Election. In the bye-polls for four Lok Sabha seats, the BJP has won only in Palghar in Maharashtra. But Shiv Sena, doesn't seems to be happy with this win as it lodged a complaint at the Election Commission against Bharatiya Janata Party's victory. Shiv Sena had demanded from the Election Commission to stop the results of Palghar seatby-elections. However, the Election Commission rejected the demand of the Shiv Sena.


Web Title: shivsena-chief uddhav thackeray-presss conference-bjp-Yogi Adityanath-bypolls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे