शिवराज के कोरोना संक्रमित होने से भोपाल से लखनऊ तक हड़कंप, जानें पिछले दिनों किस-किस से मिले CM

By पल्लवी कुमारी | Published: July 25, 2020 01:48 PM2020-07-25T13:48:53+5:302020-07-25T13:48:53+5:30

Shivraj Singh Chouhan Covid19 positive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कहा, मैंने कोरोना वायरस से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर कई लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें।।

Shivraj Singh Chouhan Covid 19 positive is contact tracing travel past days bhopal to Lucknow | शिवराज के कोरोना संक्रमित होने से भोपाल से लखनऊ तक हड़कंप, जानें पिछले दिनों किस-किस से मिले CM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (तस्वीर स्त्रोत- शिवराज सिंह चौहान फेसबुक पेज)

Highlightsसीएम शिवराज सिंह चौहान पिछले हफ्ते लखनऊ पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार (25 जुलाई)  को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। (Shivraj Singh Chouhan Covid19 positive) सीएम चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर खुद ही इस बात की पुष्टी की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट किया, मेरे प्रिय प्रदेश वासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे। जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद भोपला (मध्य प्रदेश) से लेकर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) तक हड़कंप मचा हुआ है। शिवराज सिंह चौहान पिछले हफ्ते पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ भी गए थे।

आइए जानें पिचले दिनों किन-किन लोगों से मिले हैं शिवराज सिंह चौहान 

- 24 जुलाई की शाम सीएम शिवराज ने मंत्रालय में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इसमें कई विभागों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। 

-23 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय गए थे।  यहां उनकी मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण पटेल ने बीजेपी की सदस्यता ली थी।

पूर्व कांग्रेस नेता नारायण पटेल बीजेपी में शामिल होते हुए (तस्वीर-शिवराज सिंह चौहान फेसबुक पेज)
पूर्व कांग्रेस नेता नारायण पटेल बीजेपी में शामिल होते हुए (तस्वीर-शिवराज सिंह चौहान फेसबुक पेज)

- 22 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ने प्रदेश कैबिनेट की बैठक की थी। वह दो दिनों तक मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की थी। 

-पिछले हफ्ते शिवराज सिंह चौहान इससे पहले पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ गए थे।  इसमें उनके साथ गए एक मंत्री पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं 

- सीएम शिवराज सिंह चौहान इसके अलावा हर दिन कोरोना की समीक्षा बैठक करते हैं। जिसमें जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होते हैं, लेकिन मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अफसर उनके साथ होते हैं।

jyotiraditya scindia and shivraj singh (File Photo)
jyotiraditya scindia and shivraj singh (File Photo)

-वहीं मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर हाल ही में एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान हाटपिपल्या में 14 जुलाई को ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शामिल हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही कोरोनो संक्रमित पाए गए थे। लेकिन वह अब ठीक हैं। 

कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानें क्या-क्या कहा? 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं।

 उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को पृथक करूंगा और इलाज करवाऊंगा। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है।

सीएम चौहान ने कहा, कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है। चौहान ने बताया, मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोरोना वायरस की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे।

उन्होंने कहा, मैं स्वयं भी पृथक-वास में रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा।

Web Title: Shivraj Singh Chouhan Covid 19 positive is contact tracing travel past days bhopal to Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे