Shivdeep Lande: इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर?, सीएम नीतीश ने खेला दांव, शिवदीप वामनराव लांडे को दी बड़ी जिम्मेदारी
By एस पी सिन्हा | Published: October 9, 2024 07:24 PM2024-10-09T19:24:59+5:302024-10-09T19:25:59+5:30
Shivdeep Lande: नए आदेश के अनुसार शिवदीप वामनराव लांडे को अब आईजी पुलिस ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पटनाः महाराष्ट्र के अकोला निवासी और बिहार के सुपर कॉप कहे जाने वाले पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है बल्कि अब उनका स्थानांतरण कर दिया गया है। जारी किए गए नए आदेश के अनुसार शिवदीप वामनराव लांडे को अब आईजी पुलिस ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आईजी ट्रेनिंग व 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को पूर्णिया भेजा गया है। गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि लांडे को कुछ महीने पहले ही पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया था। जिसके बाद अचानक ही उन्होंने इस्तीफा देकर पुलिस महकमे में हंगामा मचा दिया। इस दौरान इस्तीफे को लेकर लांडे ने बताया कि वह निजी कारणों से अपनी सेवा खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि बिहार में रहकर काम करना चाहते हैं।
जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा था कि वह प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के साथ राजनीति में कदम रखेंगे। लेकिन लांडे ने कहा था कि वह राजनीति में इंट्री नहीं करने जा रहे हैं। वहीं, लांडे के द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद लोग उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे थे। हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है।