लाइव न्यूज़ :

शिवाजी महाराज, संतों ने 'हिंदू वोट बैंक' विकसित किया :चंद्रकांत पाटिल

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:53 IST

Open in App

पुणे, 15 दिसंबर भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और संत-महंतों ने 'हिंदू वोट बैंक' विकसित किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी के अन्य नेता इसे शीर्ष पर लेकर गए।

पाटिल के इस बयान पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ही थे जोकि देश में सबसे पहले हिंदू वोट बैंक की अवधारणा को सामने लाए।

महाराष्ट्र में विधान परिषद की छह में से चार सीटें जीतने के बाद मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में पाटिल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उक्त टिप्पणी की। भाजपा उम्मीदवार एवं राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावंकुले ने नागपुर सीट पर जीत दर्ज की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन नेताओं के साथ भी चंद्रशेखर जैसा न्याय होगा, जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं दिए गए थे, पाटिल ने कहा, '' यह कहना गलत है कि किसी का टिकट काटा गया। ये टिकट पार्टी से संबंधित होता है और ये वोट बैंक भी पार्टी से संबंधित होता है। टिकट काम के आधार पर दिया गया।''

भाजपा नेता ने कहा, '' वोट बैंक का विकास संत-महंतों और छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का है, जिन्होंने हिंदू वोट बैंक विकसित किया, और हाल के समय में अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता इसे शीर्ष पर लेकर गए।''

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में जिसे टिकट मिलता है, उसे वोट बैंक भी मिलता है।

पाटिल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने बुधवार को एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि उन्होंने खुद भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू वोट बैंक विकसित किया या नहीं? हालांकि, ये एक तथ्य है कि शिवाजी ने देश में ''हिंद्वी स्वराज्य'' बनाया।

राउत ने कहा, ''बालासाहेब ठाकरे और उनसे पहले वीर सावरकर थे, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा का अनुसरण किया इसीलिए देश के लोग ठाकरे को 'हिंदू हृदय सम्राट' कहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी