महाराष्ट्र में सरकार गठन पर संजय राउत का बड़ा बयान, कल दोपहर तक हो जाएगा साफ कौन बनेगा सीएम

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 20, 2019 10:43 IST2019-11-20T09:48:36+5:302019-11-20T10:43:55+5:30

महाराष्ट्र में गैर बीजेपी सरकार बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ी एनसीपी और कांग्रेस ने 10 सदस्यीय समन्वय समिति गठित करने पर सहमति जताई है।

Shiv Sena Sanjay Raut statement on government formation in Maharashtra tomorrow afternoon, it will be clear who will be the CM | महाराष्ट्र में सरकार गठन पर संजय राउत का बड़ा बयान, कल दोपहर तक हो जाएगा साफ कौन बनेगा सीएम

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर संजय राउत का बड़ा बयान, कल दोपहर तक हो जाएगा साफ कौन बनेगा सीएम

Highlightsदिल्ली में आज बुधवार को दोनों पार्टियों के नेताओं की पहली बैठक होगी।12 नवंबर से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है।

महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन वाली पहली सरकार बनती दिख रही है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है कि आपको कल दोपहर तक पता चल जाएगा कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी और कौन सीएम होगा। शरद पवार ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। संजय राउत ने कहा है कि आने वाले पांच से छह दिनों में हम एक मजबूत सरकार का गठन कर लेंगे। दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में सरकार गठन कर ली जाएगी। 

हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी और पवार के इस मुलाकात को सामान्य बताया है और किसी प्रकार की खिचड़ी पकने की बात से इनकार किया है। संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार उनकी पार्टी की अगुवाई वाली होगी और सीएमपी राज्य के हित में रहेगा। उन्होंने दावा किया कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी अगले 5 साल महाराष्ट्र में सरकार चलाएगी। 

राकांपा नेता शरद पवार ने भी पिछले हफ्ते शुक्रवार को विश्वास जताया था कि तीन दलों की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और विकासोन्मुखी शासन देगी। राकांपा ने यह भी कहा कि गठबंधन की अगुवाई शिवसेना करेगी।

बता दें कि महाराष्ट्र में गैर बीजेपी सरकार बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ी एनसीपी और कांग्रेस ने 10 सदस्यीय समन्वय समिति गठित करने पर सहमति जताई है। इसमें दोनों पक्षों के पांच-पांच सदस्य शामिल होंगे। दिल्ली में आज बुधवार को दोनों पार्टियों के नेताओं की पहली बैठक होगी। पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने आज 'लोकमत' को बताया कि दोनों दल पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार करेंगे। 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना और राकांपा को सरकार गठन की क्षमता साबित करने के लिए आमंत्रित किया था। इसमें विफल रहने के बाद 12 नवंबर को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया। विधानसभा निलंबित है, लेकिन छह महीने के भीतर यदि कोई भी पक्ष सरकार बनाने का दावा करता है, तो किसी भी समय इसे पुनर्जीवित किया जा सकता है।

English summary :
Sanjay Raut has said that in the coming five to six days we will form a strong government. A government will be formed in Maharashtra before December.


Web Title: Shiv Sena Sanjay Raut statement on government formation in Maharashtra tomorrow afternoon, it will be clear who will be the CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे