शिवसेना विधायक और औरंगाबाद के उपमहापौर ने पार्टी के एक पूर्व पार्षद को पीटा, मामला दर्ज

By भाषा | Published: January 20, 2020 08:45 PM2020-01-20T20:45:27+5:302020-01-20T20:45:27+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिरसाट और जंजाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323, 324 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के लिए भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), 147, 148 और 149 (दंगा करना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Shiv Sena MLA and Deputy Leader of Aurangabad beat up a former party councilor, case registered | शिवसेना विधायक और औरंगाबाद के उपमहापौर ने पार्टी के एक पूर्व पार्षद को पीटा, मामला दर्ज

उन्होंने कहा, ‘‘विधायक ने मुझे 2.25 करोड़ रुपए की निविदा के लिए बोली नहीं लगाने को कहा था लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।

Highlightsपुलिस सहायक आयुक्त हनुमंत भापकर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।खेडकर ने आरोप लगाया कि शिरसाट औरंगाबाद के सातारा इलाके में सड़क निर्माण निविदा को लेकर लंबे समय से उन पर दबाव बना रहे थे।

शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट और औरंगाबाद के उपमहापौर राजेंद्र जंजाल के खिलाफ पार्टी के एक पूर्व पार्षद को कथित रूप से पीटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिवसेना के एक पूर्व पार्षद सुशील खेडकर ने आरोप लगाया है कि सड़क संबंधी एक निविदा के लिए बोली जमा करने पर औरंगाबाद पश्चिम सीट से विधायक शिरसाट और शिवसेना के नेता जंजाल ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शनिवार को उन्हें पीटा।

पुलिस सहायक आयुक्त हनुमंत भापकर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिरसाट और जंजाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323, 324 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के लिए भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), 147, 148 और 149 (दंगा करना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

खेडकर ने आरोप लगाया कि शिरसाट औरंगाबाद के सातारा इलाके में सड़क निर्माण निविदा को लेकर लंबे समय से उन पर दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘विधायक ने मुझे 2.25 करोड़ रुपए की निविदा के लिए बोली नहीं लगाने को कहा था लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।

उपमहापौर राजेंद्र जंजाल ने भी शिरसाट के साथ मिलकर मुझे पीटा। मुझे सरकारी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।’’ उन्होंने कहा कि बाद में वह मामला दर्ज कराने के लिए वेदांत नगर पुलिस थाना गए। शिरसाट और जंजाल ने इन ओरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि खेडकर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीटा।

Web Title: Shiv Sena MLA and Deputy Leader of Aurangabad beat up a former party councilor, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे