देवेंद्र फड़नवीस ने बोला हमला, कहा- शिवसेना सरकार ने पहले से चल रही परियोजनाओं को रोकने के अलावा कुछ नहीं किया

By भाषा | Published: December 10, 2019 10:03 PM2019-12-10T22:03:11+5:302019-12-10T22:03:11+5:30

Shiv Sena government did nothing except they stops projects already underway says devendra Fadnavis | देवेंद्र फड़नवीस ने बोला हमला, कहा- शिवसेना सरकार ने पहले से चल रही परियोजनाओं को रोकने के अलावा कुछ नहीं किया

File Photo

Highlightsभाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को शिवसेना नीत सरकार की आलोचना की।उन्होंने कहा कि पहले से चल रही परियोजनाओं को रोकने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया।

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को शिवसेना नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पहले से चल रही परियोजनाओं को रोकने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया। यहाँ संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि नागपुर में विधानसभा का आगामी सत्र केवल छह दिन ही चल पाएगा।

फड़नवीस ने कहा, “यह केवल औपचारिकता है क्योंकि कार्यवाही केवल छह दिन ही चलेगी।” उन्होंने शिवसेना सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “हमने कहा था कि हम किसानों को राहत देने के मुद्दे पर सरकार का समर्थन करेंगे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में पहले से चल रही परियोजनाओं को रोकने के सिवा सरकार ने कुछ नहीं किया है।”

मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिन बाद ही उद्धव ठाकरे ने गोरेगांव उपनगर स्थित आरे कॉलोनी में मेट्रो कारशेड के निर्माण पर रोक लगा दी थी और पिछली भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत या शुरू की गई परियोजनाओं की समीक्षा करने का आदेश दिया था।

फड़नवीस ने पूछा, “इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन विभागों का बंटवारा या कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। ऐसे में विधानसभा में प्रश्न किससे पूछा जाएगा?” उन्होंने कहा कि भाजपा ने महा विकास अघाडी की सरकार से दो सप्ताह लंबा शीतकालीन सत्र चलाने को कहा था लेकिन हमारा अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया। महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से प्रारंभ होगा। 

Web Title: Shiv Sena government did nothing except they stops projects already underway says devendra Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे