शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:23 IST2021-11-29T18:23:50+5:302021-11-29T18:23:50+5:30

Shiromani Akali Dal announces two more candidates for Punjab Assembly elections | शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा की

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा की

चंडीगढ़, 29 नवंबर शिरोमणि अकाली दल ने 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दो और प्रत्याशियों की घोषणा की। इसके साथ ही पार्टी की ओर से अब तक 89 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा चुकी है।

पूर्व मंत्री और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर में मजीठा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जबकि बीबी जागीर कौर को कपूरथला जिले की भोलाथ सीट से टिकट दिया गया है।

पार्टी के नेता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट किया, “शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के दो और उम्मीदवारों की घोषणा की है। एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर भोलाथ से चुनाव लड़ेंगी और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे। अब तक कुल 89 उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।”

शिअद ने आगामी चुनाव के लिए इस साल जून में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiromani Akali Dal announces two more candidates for Punjab Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे