राहुल गांधी ने निर्णायक माहौल बना दिया, वे हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे: शत्रुघ्न सिन्हा

By एस पी सिन्हा | Published: May 17, 2019 07:27 PM2019-05-17T19:27:17+5:302019-05-17T19:27:17+5:30

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर देश में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है. कांग्रेस ने क्षेत्रीय दलो के साथ देश भर में पहली बार गठबंधन किया है और 21 तारीख को कांग्रेस की प्री रिजल्ट बैठक होगी और इसमें तय होगा कि प्रधानंत्री कौन बनेगा. यह गठबंधन की बैठक में ही तय होगा, खुद से नहीं.

Shatrughan Sinha Says Rahul Gandhi made decisive atmosphere, will be our PM candidate | राहुल गांधी ने निर्णायक माहौल बना दिया, वे हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे: शत्रुघ्न सिन्हा

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि राहुल गांधी उनके पीएम उम्मीदवार होंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsशत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर देश में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है।सिन्हा ने कहा कि अपने लिए कभी मैंने गाड़ी और रिश्वत नहीं मांगी। भाजपा में अकेले आवाज उठाई। उन लोगों ने आवाज नहीं उठाई जो चमचे थे।

बिहार के पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार बिहारी बाबू अर्थात शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार (17 मई) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए दावा किया कि उन्होंने देश में एक निर्णायक माहौल बना दिया है और वे उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी लेकिन सरकार बनाने में सहयोगी दलों की बड़ी भूमिका होगी.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर देश में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है. कांग्रेस ने क्षेत्रीय दलो के साथ देश भर में पहली बार गठबंधन किया है और 21 तारीख को कांग्रेस की प्री रिजल्ट बैठक होगी और इसमें तय होगा कि प्रधानंत्री कौन बनेगा. यह गठबंधन की बैठक में ही तय होगा, खुद से नहीं.

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में बिहारी बाबू ने कहा कि ना जज्बा कम हुआ है ना हौसला पस्त. आज तक मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे कोई भी स्वार्थ कहे. अपने लिए कभी मैंने गाड़ी और रिश्वत नहीं मांगी. भाजपा में मैंने अकेले आवाज उठाई. उन लोगों ने आवाज नहीं उठाई जो चमचे थे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश मे तानाशाही शुरू हुई है, जबकि मनमोहन सिंह के समय लोकशाही थी. न्यूटन का तीसरा लॉ आज लागू हुआ है और राहुल गांधी ने देश में निर्णायक महौल बनाया है.

बिहारी बाबू ने कहा कि आज मैं सिर्फ कांग्रेस का नहीं गठबंधन का उम्मीदवार हूं. कल का रोड शो ऐतिहासिक था, एनडीए को अपनी औकात पता चल गई होगी. बाकी चुनावी नतीजे उनकी औकात बतायेगा.  हालात भले ही बदले शत्रुघ्न सिन्हा कभी नहीं बदला.

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि बिहारी बाबू की औकात नहीं है, जनता की भीड़ ने यह साफ दर्शा दिया कि मेरी औकात क्या है? उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात से आए कुछ लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा की औकात पूछी थी. हजारों की संख्या में जनता ने इस रोड शो में आकर उनका मान बढ़ा दिया है.

Web Title: Shatrughan Sinha Says Rahul Gandhi made decisive atmosphere, will be our PM candidate