पटना साहिब से हार के बोले शत्रुघ्न सिन्हा, यूपी, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में हुआ बड़ा 'खेल'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 10:25 PM2019-05-23T22:25:40+5:302019-05-23T22:25:40+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने दम पर बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है और वह 300+सीटों पर लीड लिए हुए हैं। बिहार की 40 सीटों में से 38 पर एनडीए है।

Shatrughan Sinha says 'Khel-Tamasha' has taken place in UP, Bihar, WB and AP | पटना साहिब से हार के बोले शत्रुघ्न सिन्हा, यूपी, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में हुआ बड़ा 'खेल'

पटना साहिब से हार के बोले शत्रुघ्न सिन्हा, यूपी, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में हुआ बड़ा 'खेल'

Highlightsशत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दी।शत्रुघ्न सिन्हा ने शाह को 'रणनीति बनाने वाला महारथी' भी बताया। 

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि कुछ तो 'खेल' बड़े पैमाने पर हुआ है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ये खेल खास तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में देखा गया है। शत्रुघ्न सिन्हा का पटना साहिब लोकसभा सीट पर मुकाबला रविशंकर प्रसाद से था। रविशंकर प्रसाद 354265 वोटों से जीत गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा इतने वोटों 181389 से हार गए हैं। 


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'खेल बड़े रूप में हुआ, ,सबसे बड़ा खेल उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में लेकिन इन सब बातों के लिए बात करने का यह सही वक्त नहीं है।' 


शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने शाह को 'रणनीति बनाने वाला महारथी' भी बताया। 

शत्रुघ्न सिन्हाने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देता हूं, जो कि एक बेहतरीन रणनीतिकार हैं। मैं अपने पारिवारिक मित्र रवि शंकर प्रसाद को भी बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि पटना अब स्मार्ट सिटी बनेगी।' 
 

Web Title: Shatrughan Sinha says 'Khel-Tamasha' has taken place in UP, Bihar, WB and AP



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.