'क्षमावीर' को क्षमा मांगनी होगी, पश्चाताप करना होगा और अग्निपथ को वापस लेना होगाः शत्रुघ्न सिन्हा

By अनिल शर्मा | Published: June 21, 2022 08:48 AM2022-06-21T08:48:01+5:302022-06-21T09:13:05+5:30

अग्निपथ योजना को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश बेरोजगार देश बन चुका है। ऐसे में युवाओं के लिए आप चार साल की यह स्‍कीन लाए हैं। चार साल बाद बाकी 75 फीसदी लोग कहां जााएंगे। और बाकी के 25 प्रतिशत कहीं आपके अपने, रिश्तेतार, पार्टी के तो नहीं होंगे।

Shatrughan Sinha said pm will have to apologize repent and take back Agneepath scheme | 'क्षमावीर' को क्षमा मांगनी होगी, पश्चाताप करना होगा और अग्निपथ को वापस लेना होगाः शत्रुघ्न सिन्हा

'क्षमावीर' को क्षमा मांगनी होगी, पश्चाताप करना होगा और अग्निपथ को वापस लेना होगाः शत्रुघ्न सिन्हा

Highlightsशत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सरकार ने किसान बिल को लेकर भी यही बातें की थी आखिर में वापस लेना पड़ाहिंसक प्रदर्शनों को लेकर शत्रुघ्न ने कहा कि इसका मैं समर्थन नहीं करता इस योजना को लागू करने से पहले न विचार हुआ, न सहमति हुई  और न ही विशेषज्ञ की राय ली गईः शत्रुघ्न

मुंबईः फिल्म अभिनता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार की नई सेना भर्ती योजना 'अग्निपथ' को नुकसानदायक बताया है। शत्रुघ्न ने कहा कि इस योजना को लागू करने से पहले न विचार हुआ, न सहमति हुई  और न ही विशेषज्ञ की राय ली गई।

पीएम मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि इस पर सालों राय मशविरा हुआ। अगर हुआ तो यह दिखना भी चाहिए। न्याय से ज्यादा जरूरी है उसको होते हुए दिखना भी चाहिए। अभिनेता ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ऐसी योजना लाई गई जिसने युवाओं का दिल तोड़ दिया। 

शत्रुघ्न ने किसान बिल का जिक्र करते हुए कहा किसरकार ने किसान बिल (कानून) के बारे में कहा था कि यह वापस नहीं होगा लेकिन आखिरकार उसे वापस लेना पड़ा। सरकार को अग्निपथ योजना को भी वापस लेना होगा। 'क्षमावीर' को क्षमा मांगते हुए, पश्‍चाताप करते हुए योजना को वापस लेना होगा। 

वहीं अग्निपथ को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि "विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है और विरोध प्रदर्शन में हर्ज नहीं है लेकिन जहां तक हिंसा का सवाल है, मैं इसका समर्थन नहीं करता। देश में प्रदेशों में शांति स्‍थापना हो, यह जरूरी है।"

अभिनेता ने कहा कि देश बेरोजगार देश बन चुका है। ऐसे में युवाओं के लिए आप चार साल की यह स्‍कीन लाए हैं। चार साल बाद बाकी 75 फीसदी लोग कहां जााएंगे। और बाकी के 25 प्रतिशत कहीं आपके अपने, रिश्तेतार, पार्टी के तो नहीं हैं। शत्रुघ्न ने कहा कि कहा जा रहा है कि बाकी लोगों को केंद्रीय बलों में प्राथमिकता दी जाएगी तो सवाल है कब और कितनी।

Web Title: Shatrughan Sinha said pm will have to apologize repent and take back Agneepath scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे