शहजाद पूनावाला दिल्ली भाजपा में आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी नियुक्त किए गए

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:55 IST2021-12-23T19:55:29+5:302021-12-23T19:55:29+5:30

Shahzad Poonawalla appointed in-charge of IT and Social Media Department in Delhi BJP | शहजाद पूनावाला दिल्ली भाजपा में आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी नियुक्त किए गए

शहजाद पूनावाला दिल्ली भाजपा में आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी नियुक्त किए गए

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला को बृहस्पतिवार को पार्टी की दिल्ली इकाई में आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया।

पार्टी की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पूनावाला को आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का प्रभारी नियुक्त किया। वह विनीत गोयनका का स्थान लेंगे, जो अब दिल्ली भाजपा में प्रवक्ता के रूप में सेवा देंगे।

बयान में बताया गया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

पूनावाला ने नई जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ट्वीट कर धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shahzad Poonawalla appointed in-charge of IT and Social Media Department in Delhi BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे