शाह ने वडोदरा सड़के हादसे पर दुख जताया, परिजनों के प्रति संवेदना जतायी
By भाषा | Updated: November 18, 2020 12:25 IST2020-11-18T12:25:48+5:302020-11-18T12:25:48+5:30

शाह ने वडोदरा सड़के हादसे पर दुख जताया, परिजनों के प्रति संवेदना जतायी
नयी दिल्ली, 18 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुजरात के वडोदरा में सड़क दुर्घटना में करीब दस लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक जताया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जतायी।
शाह ने स्थानीय प्रशासन से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली और बताया कि वहां हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘वडोदरा में हुए दुखद सड़क हादसे से दुखी हूं। स्थानीय प्रशासन से मैंने बात की है और वे वहां हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में आज सुबह एक मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकराने की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।