शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर की गुजरात सरकार से चर्चा

By भाषा | Updated: June 21, 2021 19:10 IST2021-06-21T19:10:16+5:302021-06-21T19:10:16+5:30

Shah discussed the issue of redevelopment of residential colonies in his constituency with the Gujarat government | शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर की गुजरात सरकार से चर्चा

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर की गुजरात सरकार से चर्चा

गांधीनगर, 21 जून केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में 122 आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर सोमवार को गुजरात सरकार के साथ चर्चा की।

दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे शाह ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, राजस्व मंत्री कौशिक पटेल और स्थानीय विधायक भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक की और मुद्दे पर बात की।

शाह ने संवाददाताओं से कहा कि गांधीनगर में सर्किट हाउस में हुई बैठक में राज्य की राजधानी स्थित आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 122 आवासीय कॉलोनी हैं। इनके पुनर्विकास में कई व्यावहारिक दिक्कतें सामने आई हैं। मैंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, राजस्व मंत्री कौशिक पटेल और विधायक भूपेंद्रभाई से इस बारे में चर्चा की।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात सरकार प्रशासनिक बाधाओं को हटाने की दिशा में काम करेगी जिससे कि 25 साल से अधिक पुरानी इन सभी कॉलोनियों का पुनर्विकास हो सके और लगभग 19 हजार परिवारों को अच्छे वातावरण में नए मकानों में रहने का अवसर मिल सके।’’

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के लिए राज्य और केंद्र सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने इस तरह की चार परियोजनाओं-तीन फ्लाईओवर और कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।

शाह ने कहा कि 44 किलोमीटर लंबा गांधीनगर-सरखेज राजमार्ग यातायात जाम की समस्या का सामना कर रहा था। इसके समाधान के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने 864 करोड़ रुपये की लागत से राजमार्ग को छह लेन का करने का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मार्ग पर छह ओवर ब्रिज होंगे जिनमें से चार पर काम पूरा हो गया है और इनमें से दो का सोमवार को उद्घाटन हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah discussed the issue of redevelopment of residential colonies in his constituency with the Gujarat government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे