अमृतसर, 14 अगस्त शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने शनिवार को केंद्र से युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत वापस आने के इच्छुक सिखों के लिए बिना शर्त उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
शीर्ष गुरुद्वारा संगठन ने यह भी कहा कि वह देश में वापस आने वाले ऐसे सिखों के ठहरने की व्यवस्था भी करेगा।
एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर ने कहा कि उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।
कौर ने केंद्र से अफगानिस्तान में रह रहे सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में सिख रहते हैं , ''लेकिन, दुर्भाग्यवश, आज केवल करीब 20 सिख परिवार ही वहां रह रहे हैं, जोकि डर के साये में जी रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।