एसजीपीसी धार्मिक समागम आयोजित करेगी
By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:46 IST2021-07-20T22:46:28+5:302021-07-20T22:46:28+5:30

एसजीपीसी धार्मिक समागम आयोजित करेगी
अमृतसर, 20 जुलाई शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने मंगलवार को कहा कि वह श्री गुरू तेगबहादुर की 400 जयंती पर धार्मिक समागम आयोजित करेगी।
पंजाब और देश के अन्य राज्यों में ‘गुरमत समागम’ आयोजित किये जाएंगे।
एसजीपीसी की प्रमुख जागीर कौर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते नौवें सिख गुरू के 400 वें ‘‘प्रकाश पर्ब’’ से संबंधित कार्यक्रम कई पाबंदियों के साथ आयोजित किये गये और अब तय किया गया है कि यदि स्थिति अनुकूल रहती है तो फिर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि एसजीपीसी की कार्यकारी समिति द्वारा ऐतिहासिक गुरूद्वारों में जेनेरिक दवाइयों के स्टोर एवं प्रयोगशालाएं खोलने का फैसला किया गया।
कौर ने कहा कि स्वर्ण मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था का विस्तार करने के लिए एसजीपीसी शीघ्र ही नये ‘सराय’ बनायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।