एसजीपीसी ने अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की

By भाषा | Updated: July 30, 2021 00:20 IST2021-07-30T00:20:18+5:302021-07-30T00:20:18+5:30

SGPC demands to ensure security of Sikhs living in Afghanistan | एसजीपीसी ने अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की

एसजीपीसी ने अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की

अमृतसर, 29 जुलाई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

एसजीपीसी के मुख्य सचिव हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में सिखों की घटती आबादी गंभीर चिंता का विषय है, जिसे केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में पहले लाखों की संख्या में सिख रहते थे लेकिन अब उनकी संख्या काफी सीमित हो गई है। इसके पीछे की वजह असुरक्षा की भावना है। सिख अफगानिस्तान में कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और हाल के समय में वहां सिखों के ऊपर दो बड़े नस्ली हमले हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SGPC demands to ensure security of Sikhs living in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे