उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किशोर के साथ यौन शोषण
By भाषा | Updated: April 5, 2021 19:01 IST2021-04-05T19:01:00+5:302021-04-05T19:01:00+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किशोर के साथ यौन शोषण
मुजफ्फरनगर, पांच अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 15 वर्षीय एक किशोर के साथ कथित तौर पर एक युवक ने दुष्कर्म किया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार को भोपा थाना क्षेत्र में हुई।
पीड़ित की मां की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, किशोर को आरोपी सुबह के समय एक जगह पर ले गया जहां उसने उसका यौन शोषण किया।
दर्ज शिकायत के अनुसार शाम को बच्चा जब अपने परिवार के पास पहुंचा तो उसने आपबीती सुनाई। बच्चे ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी से कुछ न कहने की धमकी भी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।