रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 9, 2021 18:09 IST2021-05-09T18:09:38+5:302021-05-09T18:09:38+5:30

Seven people arrested for black marketing of Remedesivir injection | रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद (हरियाणा), नौ मई जिला पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 56 और बदरपुर बॉर्डर की टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में सात लोगों संतोष, लवकुश, ओमप्रकाश, तपन, भूपेंद्र, वीरेंद्र और पवन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 इंजेक्शन बरामद किये हैं।

डीसीपी अपराध शाखा जयवीर राठी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested for black marketing of Remedesivir injection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे