गुजरात में ओमीक्रोन के सात और मामले सामने आए, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

By भाषा | Updated: December 23, 2021 23:11 IST2021-12-23T23:11:43+5:302021-12-23T23:11:43+5:30

Seven more cases of Omicron were reported in Gujarat, Chief Minister held a review meeting | गुजरात में ओमीक्रोन के सात और मामले सामने आए, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

गुजरात में ओमीक्रोन के सात और मामले सामने आए, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

अहमदाबाद, 23 दिसंबर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राज्य में कोरोना वायरस, टीकाकरण कार्यक्रम और ओमीक्रोन के मामलों के उभरने से संबंधित वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। राज्य में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के सात नए मामले सामने आए हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, मुख्य सचिव पंकज कुमार और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, राज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री को बताया गया कि कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए हर दिन लगभग 70,000 जांच की जा रही हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें यह भी बताया गया कि गुजरात की लगभग 85 प्रतिशत आबादी को अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है। लगभग 95 प्रतिशत वयस्कों को पहली खुराक दी गई है।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में दिनभर में सात और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। सभी वडोदरा सिटी के निवासी हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 30 हो गई। इनमें से पांच लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven more cases of Omicron were reported in Gujarat, Chief Minister held a review meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे