सात महीने बाद में आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के उपचाररत मरीज घटकर 2000 के नीचे पहुंचे

By भाषा | Updated: January 16, 2021 18:05 IST2021-01-16T18:05:40+5:302021-01-16T18:05:40+5:30

Seven months later, treatment patients of Kovid-19 in Andhra Pradesh reduced to below 2000 | सात महीने बाद में आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के उपचाररत मरीज घटकर 2000 के नीचे पहुंचे

सात महीने बाद में आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के उपचाररत मरीज घटकर 2000 के नीचे पहुंचे

अमरावती,16 जनवरी आंध्र प्रदेश में शनिवार को सात महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस के उपचाररत मरीजों की संख्या 2000 के नीचे 1,987 तक आयी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में इस महामारी के 114 नए मामले सामने आए। इस दौरान राज्य में 326 मरीज ठीक हुए ।

पिछले 24 घंटे में 25,542 नमूनों की जांच की गयी जो संयोग से कई महीनों के दौरान एक दिन में सबसे कम परीक्षण है। वैसे संक्राति के चलते परीक्षण कम हुए।

राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,85,824 हो गयी है। अब तक 8,76,372 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वैसे पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई। राज्य में अबतक कोविड-19 के 7,139 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य में संक्रमणदर घटकर 7.09 फीसद रह गयी है। अबतक सवा करोड़ लोग कोविड-19 जांच करवा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven months later, treatment patients of Kovid-19 in Andhra Pradesh reduced to below 2000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे