राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के टीकाकरण के लिए चाहिए सात करोड़ खुराक : मंत्री

By भाषा | Updated: April 28, 2021 23:39 IST2021-04-28T23:39:15+5:302021-04-28T23:39:15+5:30

Seven crore doses needed for vaccination of youth above 18 years of age in Rajasthan: Minister | राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के टीकाकरण के लिए चाहिए सात करोड़ खुराक : मंत्री

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के टीकाकरण के लिए चाहिए सात करोड़ खुराक : मंत्री

जयपुर, 28 अप्रैल राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए करीब 7 करोड़ खुराक की आवश्यकता है और केंद्र सरकार से टीके मिलने के साथ ही राज्य में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 3.25 करोड़ है। पहला और दूसरा दोनों खुराक प वेस्टेज को मिलाएं तो करीब 7 करोड़ खुराक की राजस्थान को जरूरत रहेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य को अगर समय रहते टीके मिल जाएगी तो प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार राज्य की युवा पीढ़ी का टीकाकरण कर सुरक्षित करने को तैयार है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने सीरम इंस्टीटृयूट के अधिकारियों से बात कर 3 करोड़ 75 लाख खुराक बुक करने का ऑर्डर दिया था लेकिन वहां के अधिकारियों ने बताया कि 15 मई तक केंद्र सरकार द्वारा दिए गए ऑर्डर की आपूर्ति की जाएगी।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य को केंद्र सरकार से अब तक 1 करोड़ 38 लाख 57,360 खुराक प्राप्त हुई हैं, जिनमें से विभाग ने एक करोड़ 36 लाख 180 खुराक जिलों में पहुंचा दी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास स्टोरेज की क्षमता ठीक है और कोल्ड चेन भी 2444 की संख्या में विकसित किए जा चुके हैं और मैनपावर भी र्प्याप्त है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों विभाग ने 5 लाख 80 हजार वैक्सीन एक दिन में लगाए थे। वर्तमान में 7 लाख इंजेक्शन प्रतिदिन लगाने का तंत्र विकसित किया जा चुका है, जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 45 से अधिक उम्र के लोग करीब 2 करोड़ 9 लाख हैं। इनमें से भी कई लोगों को दूसरी खुराक लगाना बाकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 अप्रैल तक 1 करोड़ 26 लाख 53991 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश के स्टोरेज में अब टीके नहीं बचे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven crore doses needed for vaccination of youth above 18 years of age in Rajasthan: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे