हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ सात गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 15, 2021 04:07 PM2021-01-15T16:07:47+5:302021-01-15T16:07:47+5:30

Seven arrested for gang extortion in Honeytrap | हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ सात गिरफ्तार

हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ सात गिरफ्तार

नोएडा, 15 जनवरी उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस -2 पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ करते हुये इसके सात सदस्यों को आज गिरफ्तार किया है, इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि 14 जनवरी को मोहम्मद तौसीफ नामक व्यक्ति ने फेस-2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई नसरत के फोन पर 13 जनवरी को किसी ने फोन कर उसे एफएनजी रोड पर बुलाया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बताया कि 13 जनवरी की रात को उसके फोन पर फोन आया कि नसरत को मुरादनगर में कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, तथा किसी महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में वीडियो बनाकर 2 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुरादनगर पहुंच कर बंधक नसरत को मुक्त कराया, तथा उसे बंधक बनाने वाले मतीन, वकील, राशिद, इमरान, अशरफ , तथा दो महिलाएं रोशन एवं शबनम को गिरफ्तार कर लिया ।

अधिकारी ने बताया कि इनके पास से पीड़ित की इनोवा कार, मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल किये गये तीन मोबाइल फोन के अलावा पीड़ित से बदमाशों द्वारा लिया गया 20,000 रुपए बरामद किये गये हैं ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह गिरोह लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाता हैं, तथा उनसे मोटी रकम वसूलता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven arrested for gang extortion in Honeytrap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे