सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को लगा तगड़ा झटका, चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से किया इनकार

By मनाली रस्तोगी | Published: September 27, 2022 05:14 PM2022-09-27T17:14:27+5:302022-09-27T17:33:30+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे समूह के 'असली' शिवसेना के रूप में मान्यता के दावे पर भारत के चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

Setback For Team Uddhav Thackeray In Supreme Court In Real Shiv Sena Case | सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को लगा तगड़ा झटका, चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को लगा तगड़ा झटका, चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से किया इनकार

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को यह तय करने की अनुमति दी कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच किस गुट को 'असली' शिवसेना पार्टी के रूप में मान्यता दी जाएकोर्ट ने शिंदे समूह के 'असली' शिवसेना के रूप में मान्यता के दावे पर चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दियाकोर्ट ने चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने की उद्धव ठाकरे समूह की याचिका को खारिज कर दिया

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारत के चुनाव आयोग को यह निर्णय लेने की अनुमति दी कि शिवसेना का कौन सा गुट असली है और मामले में कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए उद्धव ठाकरे खेमे की याचिका को खारिज कर दिया। मालूम हो, दूसरे धड़ का नेतृत्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने "असली" शिवसेना पर शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के दावे पर चुनाव आयोग को निर्णय लेने से रोकने के लिए ठाकरे समूह के आवेदन पर सुनवाई की। इससे पहले दिन में शिवसेना अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम विद्रोही टीम के साथ कानूनी लड़ाई में विजयी होगी। 

बताते चलें कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फड़नवीस ने 30 जून को क्रमश: राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे और शिंदे के नेतृत्व वाले गुटों द्वारा दायर याचिकाओं को पांच-न्यायाधीशों की पीठ के पास भेजा था, जिसमें दलबदल, विलय और अयोग्यता से संबंधित कई संवैधानिक प्रश्न उठाए गए थे।

Web Title: Setback For Team Uddhav Thackeray In Supreme Court In Real Shiv Sena Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे