सीमा पहवा की फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ एक जनवरी को होगी रिलीज

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:45 IST2020-12-19T17:45:40+5:302020-12-19T17:45:40+5:30

Seema Pahwa's film 'Ramprasad Ki Thirteenth' will be released on January 1 | सीमा पहवा की फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ एक जनवरी को होगी रिलीज

सीमा पहवा की फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ एक जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई, 19 दिसंबर दिग्गज अभिनेत्री सीमा पहवा के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म “रामप्रसाद की तेरहवीं” एक जनवरी को रिलीज होगी। फिल्मनिर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जियो स्टू़डियो और दृश्यम फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।

“बरेली की बर्फी”, “शुभ मंगल सावधान” और “बाला” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर पहवा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म 2021 की पहली रिलीज होगी।

पहवा ने अपने बयान में कहा,“फिल्म की कहानी मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। जब मेरे पिताजी का देहांत हुआ था तब मेरा पूरा परिवार एक हो गया था। और तब से ही यह कहानी मेरे दिमाग में थी।”

उन्होंने कहा,‘‘मैं शुक्रगुजार हूं कि जियो स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स ने मेरे विचारों पर भरोसा किया। अब यह फिल्म दर्शकों के हवाले है।”

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, परमब्रत चटर्जी, विनय पाठक, विक्रांत मैसी और मनोज पहवा नजर आएंगे। 

‘‘रामप्रसाद की तेरहवीं’’ का प्रीमियर 2019 में जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seema Pahwa's film 'Ramprasad Ki Thirteenth' will be released on January 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे