'काला-काला' भोजपुरी गाने का रीमेक जारी?, भाजपा ने लालू और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2025 17:12 IST2025-05-15T17:09:30+5:302025-05-15T17:12:00+5:30

बिहार विधानसभा चुनावः 'घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा' जैसी लाइन के जरिए बोला गया तीखा हमला।

see watch video Remake Bhojpuri song called 'Kala-Kala' released BJP targets Lalu and Tejashwi Yadav Bihar Assembly Elections | 'काला-काला' भोजपुरी गाने का रीमेक जारी?, भाजपा ने लालू और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

file photo

Highlightsलालू यादव ने अपने लाभ के लिए चारा घोटाले जैसे घोटालों को अंजाम दिया।चारा और जमीन घोटाले को लेकर लालू और तेजस्वी पर तीखा हमला बोला गया है।तुष्टिकरण की राजनीति करने और धर्म के नाम पर लड़वाने का आरोप लगाया गया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल लगातार एक दूसरे दल पर हमला तेज कर दिए हैं। एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौरजारी है। इसी बीच भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 'काला-काला' नामक एक भोजपुरी गाने का रीमेक जारी किया है, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा गया है। भाजपा ने इसे 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' नाम से गाना जारी किया है। महज 188 सेकंड के इस वीडियो में भाजपा ने आरोप लगाया है कि लालू यादव ने अपने लाभ के लिए चारा घोटाले जैसे घोटालों को अंजाम दिया।

इसमें 'घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा' जैसी लाइन के जरिए चारा और जमीन घोटाले को लेकर लालू और तेजस्वी पर तीखा हमला बोला गया है। दोनों पर केवल अपने परिवार का पेट भरने, तुष्टिकरण की राजनीति करने और धर्म के नाम पर लड़वाने का आरोप लगाया गया है।

उधर, भाजपा के द्वारा भोजपुरी गाने के माध्यम से निशाना साधने के बाद राजद की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही दोनों गठबंधन की प्रमुख पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के माध्यम से राजनीतिक बढ़त लेने की न केवल कोशिश में हैं।

दरभंगा में राहुल गांधी का कार्यक्रम प्रशासन के द्वारा नहीं होने देने पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा-'रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी' चला रहे हैं सरकार

बिहार के दरभंगा में डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कार्यक्रम नहीं करने की अनुमति नहीं देने के प्रशासन के निर्णय का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार विरोध किया है। उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए इसे लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाने वाला बताया।

साथ ही पूरे मामले में उन्होंने एक बार फिर 'डीके टैक्स का जिक्र करते हुए बिहार में 'रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी' द्वारा सरकार चलाने की बातें कही। तेजस्वी यादव ने कहा कि रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी और टायर्ड मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाते हुए लोकसभा में देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

स्पष्टता से इसका कारण नीतीश कुमार और उनकी भुंजा पार्टी की भ्रष्ट चौकड़ी बताए। बिहार में अपराधियों में तांडव मचा रखा है प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं। नीतीश-एनडीए का भ्रष्ट, निकम्मा, नकारा और नालायक सिस्टम अपराध तो रोक नहीं पा रहा, इसलिए सोचा कि अब विपक्ष के सकारात्मक संवाद को ही रद्द करा दें।

अचेत मुख्यमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी सजगता और होश बचा है तो इस आदेश को अविलंब रद्द कराए, अन्यथा बताए क्या इसकी अनुमति के लिए भी डीके टैक्स देना होगा? दरअसल, 'शिक्षा न्याय संवाद' यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी का काफिला विश्वविद्यालय थाना के पास पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद प्रशासन और कांग्रेस नेतृत्व के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

राहुल गांधी अपनी मांग पर अडिग थे कि उनका कार्यक्रम अंबेडकर छात्रावास में ही होगा, जबकि जिला प्रशासन उन्हें राजेंद्र भवन (टाउन हॉल) में आयोजन की अनुमति देने पर जोर दे रहा था। हालांकि राहुल गांधी पैदल ही अंबेडकर छात्रावास चले गए। इस घटनाक्रम ने बिहार की सियासत को गर्मा दिया है।

Web Title: see watch video Remake Bhojpuri song called 'Kala-Kala' released BJP targets Lalu and Tejashwi Yadav Bihar Assembly Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे