जैश कमांडर की तलाश हुई तेज, पिछले महीने ही घुसा कश्मीर में तबाही का टारगेट लेकर

By सुरेश डुग्गर | Published: January 3, 2019 05:01 PM2019-01-03T17:01:05+5:302019-01-03T17:01:05+5:30

सूत्रों के मुताबिक, उसने 10 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में दो अन्य आतंकवादियों के साथ घुसपैठ की थी। ऐसी सूचना है कि इस वक्त यह आतंकी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में छिपा है।

security forces searching operation for jaish commander abdul rashid ghazi in jammu and kashmir | जैश कमांडर की तलाश हुई तेज, पिछले महीने ही घुसा कश्मीर में तबाही का टारगेट लेकर

जैश कमांडर की तलाश हुई तेज, पिछले महीने ही घुसा कश्मीर में तबाही का टारगेट लेकर

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक जैश मोहम्मद के बड़े कमांडर आतंकवादी अब्दुल रशीद गाजी को घाटी में तलाशने का अभियान तेज किया है। सूत्रों के मुताबिक, इसने पिछले महीने अपने दो साथियों के साथ पाकिस्तान से पुंछ के रास्ते से राज्य में घुसपैठ की है। अधिकारी बताते हैं कि अफगानिस्तान में तालिबानी फौज का नेतृत्व कर चुके इस आतंकी को कश्मीर में तबाही का टारगेट दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, उसने 10 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में दो अन्य आतंकवादियों के साथ घुसपैठ की थी। ऐसी सूचना है कि इस वक्त यह आतंकी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में छिपा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस आतंकी को यहां भेजने का उद्देश्य उन युवाओं को ट्रेंड करना है जो आतंकी संगठनों में शामिल हो रहे हैं तथा कश्मीर में भयानक तबाही मचाना है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाजी एक माहिर ट्रेनर है और इंप्रोवाइज्ड एक्सलोसिव डिवाइसेस (आईईडी ) बनाने में महारत रखता है और पीओके में जैश के मुख्य ट्रेनिंग सेंटरों में आतंकियों को तैयार करता था। 

दरअसल, पहले जिस तरह कश्मीर से युवा सीमा पार कर पाकिस्तान जाकर आतंकवाद की ट्रेनिंग लेते थे अब ऐसा मुमकिन नहीं हो रहा है, क्योंकि कश्मीर घाटी में अब पाकिस्तान से घुसपैठ करना या हथियार लाना बेहद मुश्किल हो रहा है। कश्मीर घाटी में जिन नए युवाओं को ब्रेन वाश कर आतंकवाद में शामिल किया जाता है वे सुरक्षाबलों से लड़ने में असक्षम होते है क्योंकि उन्हें हथियारों या गोला बारूद इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग नहीं होती है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजी को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने अपने भतीजे उस्मान और ताल्हा रशीद की हत्या का बदला लेने के लिए घाटी में भेजा है। मसूद अज़हर के इन रिश्तेदारों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था और कहा कि उसे स्थानीय आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने का काम भी सौंपा गया है।

ख़ुफ़िया विभाग के इस खुलासे के बाद से पूरी घाटी खासकर दक्षिण कश्मीर में इसे तलाशने और उसे ख़त्म करने का अभियान तेजी से शुरू किया गया है। गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले वर्ष 311 आतंकियों के मारे जाने के बाद आतंकी संगठनों को काफी नुकसान हुआ है और उनकी जड़ें काफी कमज़ोर हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कश्मीर घाटी में अब भी 200 से 300 आतंकी सक्रिय है और दक्षिण से लेकर उत्तरी कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छुपे हुए हैं।

Web Title: security forces searching operation for jaish commander abdul rashid ghazi in jammu and kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे