26 जनवरी पर आतंकी हमले की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने फिर जारी किया अलर्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: January 25, 2018 08:54 AM2018-01-25T08:54:42+5:302018-01-25T11:26:28+5:30

खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि आतंकी लाउडस्पीकर और एम्पलिफायर में आईईडी लोड कर विस्फोट कर सकते हैं। इसके अलावा टॉर्च, परफ्यूम बॉटल, खिलौनों को भी धमाकों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

security forces released high alert over republic day 2018 | 26 जनवरी पर आतंकी हमले की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने फिर जारी किया अलर्ट

26 जनवरी पर आतंकी हमले की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने फिर जारी किया अलर्ट

इस साल गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के प्रमुख भारत के मेहमान हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने एक और ताजा अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैसे तो सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने संवेदनशील जगहों पर और सुरक्षा मजबूत करने के लिए कहा है।

ताजा अलर्ट में जिन संवेदनशील जगहों का जिक्र किया गया है उनमें जामा मस्जिद का इलाका, मजनूं का टीला, कृष्णा नगर, बाटला हाउस, अर्जुन नगर और दिल्ली-एनसीआर की अवैध कॉलोनियां शामिल हैं।

खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि आतंकी लाउडस्पीकर और एम्पलिफायर में आईईडी लोड कर विस्फोट कर सकते हैं। इसके अलावा टॉर्च, परफ्यूम बॉटल, खिलौनों को भी धमाकों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे होने की एक कॉल इंटरसेप्ट की थी, जिसके बाद राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। एजेंसियों ने दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे होने की बात कही थी।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने भी एक अलर्ट जारी किया था, जिसमें दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था। गृह मंत्रालय अलर्ट के जरिए कहा था कि इस साल आतंकी संगठन ड्रोन के माध्यम से किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

बता दें, आसियान देशों के प्रमुख 25 जनवरी को आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में रहे हैं। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम हैं। 

Web Title: security forces released high alert over republic day 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे